महाकाल सेवा समिति एवं हनुमान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया

बिल्सी।। शिव शक्ति भवन मंदिर , नव वर्ष की प्रथम बेला में महाकाल मय हो गया । आज सुबह से ही मंदिर में सजावट और हवन पूजन शुरू हो गए और दोपहर में महाकाल सेवा समिति एवं हनुमान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया लड्डा परिवार बिल्सी द्वारा कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाते हुए बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक के साथ कराया । अयोध्या में भगवान राम के पुनः प्रतिस्थापन के पावन माह की शुरुआत पूजा, अर्चना, भंडारे और भगवान महाकाल के भव्य श्रृंगार के साथ शुरू हुई।

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री अवधेश लड्ढा महेश्वरी द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यक्रम के साथ-साथ अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम पर भी विशेष चर्चा की और सभी हिंदू परिवारों द्वारा 22 जनवरी को दीपावली की तर्ज पर अपने सभी प्रतिष्ठानों को दीपक और झालरों से सजावट करने हेतु आवाहन किया । सभी आए अतिथियों और पत्रकार बंधुओ एवं हनुमान सेवा समिति एवं महाकाल सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी को लड्डा परिवार के द्वारा बाबा महाकाल की दिव्य तस्वीर देकर सम्मानित किया गया ।

साल के प्रथम दिन श्री अवधेश लड्ढा महेश्वरी की पुत्री डॉक्टर स्वप्निल लड्ढा का जन्मदिन था, समिति के सभी पदाधिकारियों और आए सभी अतिथियों ने डॉक्टर पुत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । बाबा के श्रृंगार कार्यक्रम में बिल्सी नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा आसपास के नगरों से भी महाकाल प्रेमियों का आगमन हुआ सभी श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती की डॉ उमेंद्र गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं के साथ जीवन मूल्य पर सार्थक चर्चा की और तिल के लड्डू का प्रसाद ग्रहण किया नगर के समाजसेवी और प्रतिष्ठित परिवार लड्डा परिवार द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया और आशीर्वाद लिया । महाकाल सेवा समिति ने लड्ढा परिवार के सभी सदस्यों को बाबा महाकाल का पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में प्रफुल्ल वार्ष्णेय डा. ओमेंद्र गुप्ता, रजनीश शर्मा , डॉक्टर मदन बाबू गांधी, अजीत सक्सेना, कपिल महेश्वरी, सुरेश बाबू वार्ष्णेय, धीरज उपाध्याय, अनुभव वार्ष्णेय, बंटी वार्ष्णेय, राहुल शांडिल्य, प्रफुल्ल मालपानी, अखिल मालपानी, विवेक राठी, गगन राठी, दीपक वार्ष्णेय, भुवनेश मामा, गोपाल स्वामी, आदित्य महेश्वरी, भुवनेश उपाध्याय, और लड्डा परिवार के सभी पारिवारिक जन आदि उपस्थित रहे ।