टीका राम एण्ड संस ज्वेलर्स शोरूम पर हुआ पाँचवा मेगा लकी ड्रॉ

WhatsApp-Image-2024-01-01-at-22.03.26

बदायूँ। त्योहारों के पावन अवसर पर टीका राम एण्ड संस ज्वेलर्स टिकट गंज द्वारा लकी ड्रॉ कूपन स्कीम आयोजित की गई थी। जोकि 16 अक्टूबर 2013 से 31 दिसम्बर 2023 तक चली थी। इस स्कीम के अन्तर्गत आज पाँचवा मेगा लकी ड्रॉ शोरूम पर निकाला गया ।जोकि शोरूम के मालिक प्रमुख वैश्य द्वारा निकाला गया। इस लकी ड्रॉ के प्रथम विजेता मोहम्मद अरहाम निवासी ककराला रहे। जिन्होंने पुरस्कार में बजाज पल्सर बाइक जीती ।

द्वितीय पुरस्कार विजेता आरोग्य डेंटल क्लीनिक के मालिक डॉ दीपक गुप्ता की पत्नी कैरवी गुप्ता निवासी आवास विकास रही जिन्होंने पुरस्कार में टी० वी० एस. ज्यूपिटर स्कूटी जीती। तृतीय पुरस्कार विजेता रजनीकांत निवासी बरेली रहे जिन्होंने पुरस्कार में ए० सी० जीती। प्रमुख वैश्य जी ने बताया कि लकी ड्रॉ स्कीम बहुत ही सफल रही जिसमें सभी ग्राहको का सहयोग रहा। इसके लिये टीका राम एण्ड संस ज्वैलर्स परिवार सभी ग्राहको का धन्यवाद करता है।