रामपुर। शादीशुदा महिला को लेकर आए प्रेमी को डिवाई और शाहबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला को पुलिस अपने साथ ले गई है। जिला बुलंदशहर के डिवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बच्चों की मां को जिला संभल के चंदौसी निवासी राजू ले आया था। दोनों शाहबाद के चकासी गांव में रिश्तेदारी में रहते थे। महिला के पति ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवक का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया था। शाहबाद के चकासी गांव में युवक को ट्रेस कर लिया गया। रविवार देर शाम बुलंदशहर के डिवाई थाने और शाहबाद कोतवाली पुलिस ने चकासी गांव में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी और महिला को शाहबाद से डिवाई ले गई। कार्रवाई के दौरान महिला का पति भी पुलिस के साथ में था। महिला के तीन बच्चे भी हैं। कोतवाल मानचंद सिंह और डिवाई थाने के एसएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि एक युवक तीन बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर ले आया था।