बदायूं। पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले मेवाती गैंग के 07 शातिर अभियुक्तो को थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की तथा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशादेही पर चोरी के 20 दो पहिया वाहन (16 मोटर साईकिल व 04 स्कूटी), फर्जी नम्बर प्लेट व दो पहिया वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये पूछताछ पर अभियुक्त अंसार ने बताया कि वह वर्ष 2011 से दो पहिया वाहन चोरी करने का काम कर रहा है, दो पहिया वाहनों की चोरी करने का मेरा एक गिरोह है जिसमें रमजान, मिन्ना, साबिर, शाकिर, विजयपाल, अफजाल, हेमु उर्फ अँशु व मुब्बा सक्रिय सदस्य है। मेरा गिरोह। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एन0सी0आर0, हरियाणा व राजस्थान में दो पहिया वाहनों की चोरी करता है, मेरे गिरोह के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली एन0सी0आर0, हरियाणा व राजस्थान से 200 से अधिक दो पहिया वाहनों की चोरी कर चुके है तथा चोरी किये गये वाहनों को मेवात मे ले जाकर हेमु उर्फ अँशु, मुब्बा व अफजल की मदद से बेच देते है। विगत कुछ समय से पुलिस राजस्थान मे हमारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी जिसके डर से हम लोगो ने अपने ठिकानों से ये सभी चोरी के दो पहिया वाहन हटा कर अफजल की मदद से यहाँ गाजियाबाद में छिपा कर रखे थे कि आपने पकड लिया। मेरे गैंग के सभी सदस्यों को दो पहिया वाहनों की चोरी कर उनको बेचने से जो रूपये मिलते है उन्ही से हम अपने घर का खर्चा चलाते है तथा अपने शौक पूरे करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण पूर्व में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान से कई बार जेल जा चुके है गाजियाबाद से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट