बदायूँ। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने एनओसी प्राप्त मीट शॉप खुलवाने को जिलाधिकारी को पुनः पत्र लिखा है।डीएम को भेजे पत्र में रज़ा ने लिखा किन्ही कारण वश लगभग ढाई माह पूर्व पुलिस/प्रशासन द्वारा मीट शॉप को पूरे जनपद में बंद करा दिया गया इस संबंध में मेरे द्वारा आपको एक पत्र प्रेषित किया गया था जिसमे मीट शॉप कारोबारियों की दयनीय आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मानक के अनुरूप सी सी टी वी कैमरे व समस्त संबंधित विभागों की एन ओ सी पर आधारित दुकानों को पुनः सुचारू करने हेतु अनुरोध किया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए आपके द्वारा पुलिस/प्रशासन को जांचकर आख्या मांगी गई थी। आपके प्रेषित पत्र के आधार पर पुलिस, खाद्य विभाग एवम नगर पालिका परिषद द्वारा जांचकर आख्या प्रेषित की जा चुकी है, किंतु लगभग एक सप्ताह बीत जाने के उपरांत भी मीट शॉप/कारोबारियों को मीट शॉप खोलने की अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। जिसके कारण इस कारोबार से संबंधित लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यन्त शोचनीय हो चुकी है। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि तहसील दातागंज, तहसील बिल्सी एवम तहसील बिसौली के अंतर्गत आने वाली समस्त मीट शॉप पुलिस/प्रशासन द्वारा जांचोपरांत खुलवा दी गई है, किंतु तहसील सहसवान और तहसील बदायूं के अन्तर्गत आने वाली दुकानें जांच पूर्ण होने के बाद भी अभी तक नही खुल सकी है। अन्त में उन्होंने सी सी टी बी कैमरे एवम समस्त संबंधित विभागों (पुलिस विभाग, खाद्य विभाग एवम नगर पालिका परिषद ) से एन ओ सी प्राप्त मीट शॉप को खुलवाने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी एवम नगर क्षेत्र हेतु नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया।