कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली मथुरा हाईवे पर एक गांव के समीप बाइक पर पीछे बैठी महिला अचानक बाइक से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने घायल महिला को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की दोपहर बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव कठौली के रहने वाले अशोक कुमार अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी के साथ कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए थे । गंगा स्नान कर जब वह बाइक द्वारा अपनी पत्नी के साथ वापस गांव लौट रहे थे तभी थाना उझानी क्षेत्र के दहेमू पुलिया के समीप अचानक बाइक उछलने से बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी मीना देवी बाइक से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई ।हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई और पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरबी 1286 ने घायल मीनादेवी को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर आकांक्षा ने महिला की हालत गंभीर देख देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला का उपचार चल रहा है।