कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर एक गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे साइकिल सवार घायल हो गया। घायल साइकिल को परिजनों ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना उझानी क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मढ़ैया का रहने वाला वीरेंद्र (55) पुत्र उमेशपाल कस्बा कछला में एक दुकान पर मजदूरी करता है जब वह रविवार की सांय कछला से साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में बरेली – मथुरा हाइवे पर बितरोई तिराहा के समीप अज्ञात वाहन साइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे साइकिल सवार वीरेंद्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल साइकिल सवार को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।