उझानी। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर रोडवेज बस से घर आ रहे यात्री को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने यात्री को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने यात्री की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया। सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के समीप थाना हजरतपुर के गांव नरसेना का रहने वाला हरीशचंद्र (32) पुत्र धर्मवीर हरियाणा के गांव मौली से मजदूरी कर दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा अपने गांव आ रहा था । बताया जाता है जब वह रोडवेज बस द्वारा अपने गांव आ रहा था तभी जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया वहीं रोडवेज बस चालक जहरखुरानी के शिकार यात्री को उझानी थाना क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर गांव हजरतपुर के समीप सड़क किनारे उतारकर चले गए। ग्रामीणों ने सड़क किनारे यात्री को पड़े देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने यात्री को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने यात्री की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।