अविनाश पांडे के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेसियो ने मिष्ठान बांटा
बदायूं। राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का महासचिव प्रभारी बनाया गया ।इस अवसर पर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया ।मुख्यरुप से प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद मोजूद रहे ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा अविनाश पांडे इसके पहले मधुसूदन मिस्त्री के यूपी प्रभारी रहते हुए यहां सह प्रभारी थे।
कांग्रेस के मूल कैडर से जुड़े होने के नाते पार्टी के पुराने नेताओ में गिने जाते है अविनाश यूपी में काम कर चुके हैं, लिहाजा वह यहां के पुराने नेताओं और यूपी की राजनीति से वाकिफ हैं। मिष्ठान वितरण से पहले पूर्व परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक विनोद सक्सेना ने अपने साथियों के साथ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की प्रेरणा से ओमकार सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली ।ओमकार सिंह ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ वे पार्टी में आए हैं, उन्हें कभी निराश नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में कानून का भय समाप्त हो गया है।
महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है। पढ़ा लिखा युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। सरकार जनता के असल मुद्दों पर ध्यान न देते हुए अपने पूंजीपति मित्रों के हितों के लिए कार्य कर रही है। ओमकार सिंह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। जिस तरह से अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उससे पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। ऐसा लगता है कि अपराधियों में कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आदेशों का निचले स्तर पर न तो कोई असर है और न ही कोई कार्यवाही हो रही है। जिस सरकार के मुखिया पंचांग देखकर अपराध पर नियंत्रण करने की बात करते हो वहां और भला क्या उम्मीद की जा सकती है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद्र कश्यप ने सभी का फूलमालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक विनोद सक्सेना ने कहा कि प्रमुख सचिव गृह का पत्र ही इस संबंध में हकीकत सामने ला रहा है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से जारी पत्र में स्वीकार किया गया है
कि अदालतों में पुलिस की लचर पैरवी से 46 जिलों में अपराधियों की दोष सिद्ध नहीं हो पा रही है उन्होंने कांग्रेस की नीतिओ को जनजन तक पहुचाने का कार्य करेंगे एवं पार्टी हाईकमान जिस रूप में कार्य देगी उस रूप में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव अंकित चौहान, इख्लास, आरिफ, जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव, शफी अहमद, प्रेम, गौरव सिंह राठौर, नत्थू, शफी, सचिन, शोएब आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।