डिप्टी सीएम ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान, दिए कार्मिक को निलंबित करने के निर्देश
बदायूँ। मंडी समिति बिल्सी के गेस्ट हाउस के सभागार में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धनराशि की मांग करने वाले संबंधी वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित कार्मिक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य ना करने वालो के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या अन्य कोई भी योजना हो भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि उनसे लखनऊ में अनेकों फरियादी आकर आवास के लाभ की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किए जाएं पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता परक ढंग से किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिन लोगों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उनको योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए तथा ऐसे लोगों की सूची भी बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्राम चौपाल का आयोजन कराया जाए जिसका उद्देश्य आपकी सरकार, आपके द्वार है।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से उज्ज्वला योजना की प्रगति के संबंध में व जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 358000 लाभार्थियों में से 45000 को निशुल्क सिलेंडर की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया संचालित है वहीं जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 25000 किसानों की ई केवाईसी लंबित है जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जा पा रहा है यह कार्य भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि 01 अप्रैल 2023 से प्राइवेट नलकूप के विद्युत बिल का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में किसानों से प्राइवेट नलकूप के बिजली बिल की धनराशि ना ली जाए। उन्होंने कहा कि नलकूप के अतिरिक्त अगर किसान के अन्य कोई बिजली के बिल है तो उसका भुगतान उन्हें करना होगा। लेकिन प्राइवेट नलकूप का भुगतान 01 अप्रैल 2023 से नहीं करना होगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन संविदा कर्मियों की शिकायतें हैं उनकी तहसील तत्काल बदल दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वयं सहायता समूह को और बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार की छवि खराब ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से परीक्षा केदो के संबंध में जानकारी ली वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में यूनिफार्म वितरण व कायाकल्प योजना तथा अध्यापकों की तनाती के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से हर घर जल योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन दुनिया के किसी भी देश में योजना इस प्रकार की नहीं चलाई गई है उन्होंने 10-10 ग्रामों का निरीक्षण कराकर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पानी की टोटी खोलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदायूं-बरेली मार्ग को ठीक कराया जाए तथा जो भी गड्ढे हैं उनको तत्काल भरवाया जाए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा से प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की छवि को उज्जवल बनाएं तथा विकास की योजनाएं एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से व समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक, तहसील व थाना ठीक प्रकार कार्य करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से निराश्रित गोवंश संरक्षण की जानकारी ली तथा निराश्रित गौवंश, बंदरों पर कार्रवाई के लिए भी कहा। उन्होंने कहा की जरूरत हो तो अन्य वृहद गौशालाएं का निर्माण भी कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व मामलों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के लिए कहा तथा उपायुक्त उद्योग से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का व्यापक प्रचार प्रचार कर योजनाओं का लाभ पात्रों को देने के लिए कहा साथ ही अधिकारियों से कहा कि वह योजनाओं के लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए। इससे पूर्व मंडी समिति के गेस्ट हाउस आगमन पर उपमुख्यमंत्री जी को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता बी0एल0वर्मा, प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, एमएलसी बागीश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।













































































