बीआईएमटी कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला हुई, छात्र छात्राओं को जागरूक किया

बदायूँ। बदायूं इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कालेज प्रबंधक अक्षय रस्तोगी तथा आशीष सिंघल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यशाला के दौरान जिला बेसिक शिक्षा की तरफ से आए हुए एआरपी प्रतिनिधि प्रभात कुमार तथा फरहत हुसैन ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ को दी।कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया। सड़क सुरक्षा हेतु आयोजीत कार्यशाला में बोलते हुए फरहत हुसैन ने बच्चों को अपने परिवार के समस्त उन व्यक्तियों को जो किसी भी प्रकार के वाहन को चलते हैं, प्रेरित करने के लिए आग्रह किया।

वहीं प्रभात कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अनेकों रोचक तथ्यों को रखते हुए बच्चों को जागरूक करने के लिए अनेकों प्रकार की विषम परिस्थितियों में हुए दुर्घटनाओं की वीडियो के माध्यम से बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक स्थिति की चर्चा की ।साथ ही बच्चों को नेशनल एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर प्रयुक्त होने वाले सड़क चिन्ह आदेशात्मक संकेतात्मक चेतावनी संकेतक के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें ओवरटेक करने ,हेडलाइट जलाने, ब्रेक लगाने एवं सड़क दुर्घटना में मानवीय व्यवहार को प्रस्तुत करते हुए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की प्राथमिक उपचार व सहायता के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। साथ ही सड़क से संबंधित नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण के सभी फैकल्टी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विभिन्न फैकल्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया यह कार्यक्रम विद्यालय में अलग-अलग बैच में किया गया इस कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त कर्मचारी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा का पालन करने ,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चौपहिया वाहन चलाते समय बेल्ट को लगाने एवं सड़क पर चलते समय सभी नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्रबंधक अक्षय रस्तोगी व आशीष सिंघल ने सभी बच्चों से अपने जीवन को दृष्टिगत रखते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वितीय पखवाड़े के इस आयोजन में आगंतुक एआरपी प्रभात कुमार व फरहत हुसैन द्वारा बताई गई जानकारी का लाभ लेने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया।