फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया
लंबे वक्त बाद आखिरकार ‘बाहुबली‘ स्टार प्रभास और ‘केजीएफ 2’ निर्देशक प्रशांत नील की मूवी ‘सालार’ सिनेमाघर पहुंच गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार था। जिसकी वजह से इस मूवी को बंपर एडवांस बुकिंग मिली। अब जब ये मूवी सिनेमाघर पहुंच चुकी है। तो दर्शकों की भारी भीड़ थियेटर्स की ओर दौड़ती दिखी। इसके बाद लोगों ने फिल्म देखकर अपने रिव्यूज भी सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए हैं। इस मूवी को दर्शकों के भारी क्रेज के चलते अर्ली मॉर्निंग शोज में रिलीज किया गया। जिसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी सुबह से ही शुरू कर दी है। प्रभास की ‘सालार’ को ज्यादातर लोगों से पॉजिटिव रिव्यूज मिलते दिखे हैं। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में सामने आए लोगों के ट्वीट्स दावा करते हैं कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ मस्ट वॉच है। इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स प्लेटफॉर्म पर कमेंट करते हुए इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘लंबे वक्त बाद आखिरकार प्रभास को ब्लॉकबस्टर मूवी मिली।’ तो एक यूजर ने कमेंट कर इसे अभी से ही ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ बता डाला है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘फिल्म का पहला हाफ थोड़ा स्लो है जो 30 मिनट के बाद ही अच्छे से बिल्ड अप होना शुरू हो जाता है। जो इंटरवल तक जबरदस्त है।’ लोगों के ये कमेंट्स आप यहां पढ़ सकते हैं। बता दें कि निर्देशक प्रशांत नील की मूवी ‘सालार’ प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन जबरदस्त एक्शन ड्रामा मूवी है। जो दो दोस्तो की कहानी बयां करती हैं। मगर कुछ लोगों का दावा है कि ये मूवी उनकी फिल्म ‘उग्रम’ का ही रीमेक वर्जन है। इस बारे में कुछ दिनों पहले ही एक मीडिया इंटरव्यू में खुद प्रशांत नील ने भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये ‘उग्रम’ की रीमेक नहीं है। लेकिन ये ‘उग्रम’ से काफी प्रभावित है। जिसे उन्होंने अलग अंदाज में बयां किया है।













































































