बदायूँ। शहर में इन दिनों पावर कारपोरेशन से सम्बंधित एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पांच किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर मीटर की एक सील तोड़ कर चेकिंग कर रहे है। इसी प्राइवेट कंपनी के एक दो कर्मचारी आज शहर की विजय नगर कालोनी में पहुँचे। इन कर्मचारियों ने जिन उपभोक्ताओं के पांच किलोवाट या अधिक लोड के मीटर लगे थे, उन मीटरों की बगैर बताये चेकिंग शुरू कर दी। इन कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से कहा आपके मीटर की सील तोड़ कर चेकिंग करेगे,इस पर उपभोक्ता भड़क गए। उन्होंने कहा अगर मीटर की सील तोड़ देंगे और बाद में कोई चेकिंग करने आया तो हम सभी फंस जाएंगे। मीटर की सील तोड़ कर चेकिंग पहली बार सुना है। नागरिको ने इन प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से आदेश की कॉपी, आईकार्ड दिखाने,औऱ बिजली विभाग के अधिकारी से बात कराने को कहा,जिससे वह सन्तुष्ट हो सके फिर आप लोग कुछ भी करे। इसको लेकर नोकझोक हुई, पनबाड़ी बिजली घर और कोतवाली बिजली घर के जेई औऱ अन्य अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया,उल्टे मामले को टाल दिया। आरोप है कि जिस प्राइवेट कंपनी के यह कर्मचारी थे,उस प्राइवेट कंपनी के सर्किल मैनेजर ने फोन पर उपभोक्ताओं से अभद्रता की, धमकी दी,जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया। कुछ देर हंगामे के बाद कर्मचारी वापस लौट गए, काफी भीड़ भी जमा हो गई। इधर प्राइवेट कम्पनी के सर्किल मैनेजर ने बताया कि पांच किलोवाट से अधिक स्वीकृत लोड वाले उपभोक्ता के मीटर चेक किये जा रहे है। मीटर में दो सील होती है, हम लोग मुख्य सील को टच भी नही करते, एक्स्ट्रा सील को तोड़ कर मीटर चेक करते है। यह किसी को जानकारी नही है,इस वजह से लोगो को गलतफहमी हुई। विजयनगर कालोनी के नागरिकों ने कहा इस तरह से मीटर चेकिंग की सूचना लोकल अखबार में प्रकाशित कराई जाए और उपभोक्ता को पहले जानकारी देकर जागरूक किया जाए और समझाया जाए।