झांसा देकर दुष्कर्म… मंदिर में प्रेम विवाह; फिर धोखेबाज युवक ने दूसरी युवती से की शादी

हापुड़। जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके के गांव उपैड़ा निवासी एक युवक ने बुलंदशहर की युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। दबाव बनाने पर आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली और फिर घर भेज दिया। कई दिनों तक वह उसे घर लाने का झांसा देता रहा। आरोपी ने इसी दौरान एक अन्य युवती से विवाह कर लिया। मामले में पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला बुलंदशहर के थाना व कस्बा बीबीनगर क्षेत्र निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कुछ साल पहले हापुड़ में कोचिंग के लिए आती थी। करीब पांच वर्ष पहले उसकी मुलाकात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी सुमित से हुई थी। सुमित ने उससे बात करना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों में उससे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती का आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर पांच दिसंबर 2023 को सुमित ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी की थी और जल्द ही घर लाने की बात कहकर भेज दिया। इसके बाद सुमित उसे ससुराल ले जाने के लिए नहीं आया। 11 दिसंबर 2023 को उसे पता चला कि सुमित ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है। इसके बाद वह ससुराल पहुंची और मामले की जानकारी की। ससुराल के लोगों ने अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया। पीड़िता ने मामले में एसपी से शिकायत की। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में महिला थाने में सुमित, प्रमोद, रामवीर, संगीता और ज्योति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने युवक के खिलाफ पुत्री के अपहरण का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि नौ दिसंबर को उसकी 18 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। तलाश के दौरान पता चला कि गांव सरावा निवासी नरेंद्र उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। उसके परिजनों से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे धमकी देकर घर से भगा दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी नरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले थाना किठौर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति और ससुराल पक्ष के लोगों का स्वभाव ठीक रहा, लेकिन फिर दहेज की मांग को लेकर उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, वहीं एक दिन अकेला पाकर ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इस बारे में ससुराल पक्ष के लोगों को बताने पर आरोपियों ने उसकी ही पिटाई की और घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।