बरेली। जंक्शन पर महिला यात्री को पीटने वाली एक टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को मामले में जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दो अन्य महिला टीटीई के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रविवार दोपहर करीब दो बजे तीन महिला टीटीई ने एक महिला यात्री को घेर लिया था। आशा गंगवार नाम की टीटीई ने महिला यात्री को कई थप्पड़ मारे। एक अन्य महिला टीटीई ने भी यात्री के हाथ पकड़े। बाद में महिला यात्री को कॉलर पकड़ कर खींचते हुए ले गईं।आशीष कुमार नाम के यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हुई। सोशल मीडिया पर रेलवे की काफी फजीहत होने के बाद सोमवार को आशा गंगवार को निलंबित कर दिया गया। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद वीडियो में आशा गंगवार के साथ दिख रहीं दो अन्य टीटीई के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।प्लेटफार्म नंबर पांच की घटना के बार रेलवे की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है। तमाम यूजर खरी-खोटी पोस्ट कर रहे हैं। जितेंद्र प्रताप सिंह ने रेल मंत्री, आईआरसीटीसी को वीडियो टैग करते हुए एक्स पर लिखा है कि क्या रेलवे ने मैन्युअल में बदलाव कर टीटीई को अधिकार दे दिया है कि वह किसी को भी प्लेटफॉर्म पर पीटे। विश्नू शर्मा नाम के यूजर ने रेलवे पर कटाक्ष करते हुए टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संजय त्रिपाठी ने लिखा है कि ग्राहक भगवान के समान होता है। जब ग्राहक टिकट खरीदता है तभी रेल पटरी पर चलती है। काला कोट पहने महिला टीटीई को यह बात समझ नहीं आती। शंकर लाल नाम के एक्स यूजर ने इसे शर्मनाक और निंदनीय बताया है। असलम सैफी नाम के यूजर ने भी कार्रवाई की मांग की है।