उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर रोडरोलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार ससुर – दामाद घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सोमवार की सांय चार बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव दहेमू के रहने वाले गुरेंद्र सिंह (23) पुत्र नेम सिंह अपने ससुर ओमेंद्र सिंह (55) पुत्र अतराज के साथ बाइक द्वारा उझानी आ रहे थे वह जैसे ही थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कल्याण सिंह चौक पर पहुंचे तभी रोडरोलर ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। रोडरोलर की टक्कर से बाइक पर सवार ओमेंद्र सिंह चोटिल हो गए जबकि बाइक चला रहे उनके दामाद गुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये । हादसे के बाद भीड जुट गई और राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है हादसे के बाद रोडरोलर का चालक रोडरोलर को छोड़कर फरार हो गया।