उझानी। खाद्य सुरक्षाधिकारियों ने छापामारी कर अलग – अलग स्थानों से कई नमूने भरकर जांच को लैव में भेजे हैं।सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षाधिकारियों ने कस्बा उझानी में बकरी नखासा में गोवर्धन पूड़ी वाले के ठेले से रायता का एक नमूना भरने के साथ ही सब्जी मंडी से तीन पनीर के नमूने लिए है । वहीं भिंडौलिया के शिव प्रकाश के प्रतिष्ठान से दो पनीर के नमूने भरने के बाद सिमरमई से शाकिर अली के यहां से दो पनीर के नमूने भरे हैं । खाद्य सुरक्षाधिकारियों की टीम ने कुल आठ नमूने भरकर जांच के लिए लैव को भेजे हैं। इस मौके पर खाद्य सुरक्षाधिकारियों की टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी डी.के शुक्ल, डॉ० भूपेंद्र, यतीश कुमार, देवकांत, शहाबुद्दीन, शम्भूदयाल पटेल, सतेंद्र सिंह तोमर, माता शंकर बिंद मौजूद रहे।