उझानी। नगर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत लोगों को जागरूक कर बिजली विभाग ने बकायादारों से लाखों रुपए की बकाया बिल की वसूली करने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया। सोमवार को विद्युत विभाग की कई टीमों ने नगर में डोर टू डोर जाकर एक मुश्त समाधान योजना के तहत लोगों को जागरूक किया । बिजली विभाग ने बकायादारों को जागरूक कर 4 लाख 75 हजार रुपए की बिल की वसूली की है। वहीं बिजली विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जिसमें अधिवार्षिक छूट का 91 बिजली उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक मुश्त समाधान योजना के तहत ओटीएस के बाद उन उपभोक्ताओं की बिल जमा करने के लिए किस्त भी बांधी गई है। ओटीएस कराने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर ब्याज की छूट भी दी जा रही है। जेई अमित कुमार कुशवाहा ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता ओटीएस कराकर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं उन्होंने कहा विद्युत उपभोक्ता हर महीने बिजली बिल को समय से जमा करें। इस मौके पर विद्युत विभाग के जेई अमित कुमार कुशवाहा, सेकेन्ड जेई नासिर अली, अतुल कुमार, रामप्रकाश भारती, सुभाष, सोहनलाल, यतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।