कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला – सहसवान मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को कछला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया । रविवार की सांय थाना उझानी क्षेत्र के गांव हुसैनपुर खेडा का रहने वाला गोविंद (25) पुज पापू बाइक द्वारा कछला किसी कार्य से आया था । जब वह अपना काम निपटा कर बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी कछला – सहसवान मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक चला रहा गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के बाद भीड जुट और हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवक को कछला के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर महेश प्रताप ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया ।