उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला चौकी के एक गांव में घर में घुसकर एक किशोरी को गांव के ही चार लोगों ने लाठी – डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल किशोरी के भाई ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को थाना उझानी क्षेत्र के कछला चौकी अंतर्गत गांव हुसैनपुर पुख्ता के रहने वाले प्रदीप पुत्र पहलवान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि गांव के ही खेमपाल, सरवन, रामवाले व हरी सिंह ने उसकी 9 माह पहले शादी कराई थी । शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती है जबकि यह लोग जबरदस्ती उसे मेरे घर में रख रहे हैं । तहरीर में लिखा है इसी बात को लेकर शनिवार की देर सांय 7 बजे के करीब यह चारों लोग लाठी – डन्डे लेकर मेरे घर में घुस आए और घर में अकेली मौजूद मेरी 15 वर्षीय बहिन सीमा को लाठी – डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया । तहरीर में लिखा है साथ ही यह चारों लोग मेरी पत्नी व घर में रखा एक लाख रुपए का जेवर साथ ले गए है। परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल सीमा का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।