कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला से एक कॉलेज से छात्र – छात्राएं उझानी सरकारी अस्पताल में अपना ब्लड ग्रुप की जांच कराने आए थे जहां लैब बन्द मिलने पर छात्र – छात्राएं परेशान होकर वापस लौट गए । रविवार को कोतवाली उझानी के कस्बा कछला के राधेलाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक दर्जन से अधिक छात्र – छात्राएं अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराने आंगनवाडी कार्यकत्री के साथ उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां अस्पताल में लगने वाले आयुष्मान भव्य मेले के कैम्प में उनके पर्चे तो बना दिये लेकिन उनके ब्लड ग्रुप की जांच नहीं हो सकी । कछला से आए छात्र – छात्राओं ने बताया कि वह सुबह से अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराने को भटक रहे है लेकिन लैब बन्द पड़ी है। उन्होंने बताया ब्लड ग्रुप की जांच कराने को उनको अब सोमवार को बुलाया गया है। राधेलाल इंटर कॉलेज से अभिषेक, अरविंद, रोहित कुमार, विनीता, सानु, नंदनी, सोनी, अंशिका, मोहिनी, बब्ली, निशा, सुजाता समेत एक दर्जन से अधिक छात्र – छात्राएं अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराने को दोपहर तक भटकते रहे । इस संबंध में जानकारी करने पर उझानी चिकित्साधिकारी राजकुमार गंगवार ने बताया कि आज लैब टेक्नीशियन की जिला कारागार में लगे शिविर में कैदियो की जांच में डयूटी लगी है इसलिए लैब बन्द है।