उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप बाइक सवार बंदर से टकराकर घायल हो गए । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं दूसरे चोटिल का प्राथमिक उपचार किया । रविवार की सुबह 11 बजे के समीप जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव रायपुर हंस के रहने वाले मुनेंद्र सिंह (63) पुत्र राजेंद्र सिंह बाइक द्वारा अपने चचेरे भाई जितेंद्र (50) पुत्र महेंद्र सिंह के साथ थाना उझानी क्षेत्र के कछला में दसवां संस्कार में शामिल होने जा रहे थे वह जैसे ही थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर फूलपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक बंदर से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक पर सवार मुनेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनका चचेरे भाई चोटिल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मुनेंद्र सिंह की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल जितेंद्र का प्राथमिक उपचार किया ।