उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पर खडे युवक से टकरा गए जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए वहीं बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिपा । बुधवार की दोपहर थाना जरीफनगर के गांव हसनपुर टप्पा वैश्य के रहने वाले राजेंद्र (30) पुत्र ओमपाल व सुनीता (25) पुत्री गुलफाम बाइक द्वारा बदायूं से अपने गांव जा रहे थे वहीं थाना उझानी क्षेत्र के गांव बिहार हरिचंद का रहने वाला पंकज (20) पुत्र वीरपाल आधार कार्ड बनवाने के लिये उझानी आने के लिए थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर सड़क किनारे खड़ा था तभी बाइक सवार पंकज से टकरा गए । बाइक की टक्कर से पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक चला रहे राजेंद्र व बाइक पर पीछे बैठी सुनीता घायल हो गई । राहगीरों ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर राजकुमार ने पंकज , राजेंद्र व सुनीता की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।