उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप खेत से घास लेकर आ रही महिला को डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । दो अक्तूबर को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर की रहने वाली मुन्नी (42) पत्नी रमेश अपने खेत से घास लेकर घर जा रही थी कि तभी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गांव फूलपुर के पंचायत घर के सामने डीसीएम ने महिला को टक्कर मार दी जिससे मुन्नी देवी बुरी तरह घायल हो गई । मुन्नी देवी की हालत गंभीर देख परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां मुन्नी देवी की हालत बिगडती देख वह उन्हें बरेली एक निजी अस्पताल ले गए जहां वह उनका इलाज करवाते रहे । परिजनों ने बताया जब उनके पास पैसा खत्म हो गया तो परिजन मुन्नी देवी को घर ले आए । मंगलवार को अचानक मुन्नी देवी की तबीयत खराब हो गई तो परिजनों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मुन्नी देवी की मौत हो गई । मुन्नी देवी की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर डीसीएम ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया डीसीएम योगेंद्र का साला आंवला का रहने वाला नितिन चला रहा था । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुन्नी देवी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।