उझानी। नगर के रेलवे स्टेशन पर रैक से ट्राली में खाद लोड कर रही ट्रैक्टर – ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। शिकायत करने पर ट्रक चालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट कर दी। जिसकी ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार को कस्बा उझानी की बालाजीपुरम कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र (35) पुत्र धर्म सिंह उझानी के रेलवे गोदाम पर रैक से खाद लेने गए थे और ट्रैक्टर ट्राली में खाद लाद रहे थे कि तभी पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे खाद भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच गई जब इस बात का नरेंद्र ने ट्रक चालक से शिकायत की तो ट्रक चालक से कहासुनी होने लगी और ट्रक चालक ट्रक में बैठे दो अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडा निकाल लाये और नरेंद्र को पीट कर घायल कर दिया। ट्रैक्टर चालक नरेंद्र ने मारपीट करने वाले अज्ञात ट्रक चालक व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नरेंद्र का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।