उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – कासगंज रेलवे पटरी पर रिटायर्ड शिक्षक की टहलने गई पत्नी की रेल से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले हरिबाबू महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे और डेढ़ साल पहले ही वह रिटायर्ड हुए थे। सोमवार की सुबह हरि बाबू की 57 वर्षीय पत्नी ऊषा रानी प्रतिदिन की तरह टहलने गई थी। आज सुबह वह जब टहलते हुए उझानी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रेलवे फाटक पर पहुंची तभी कासगंज से बरेली जा रही ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। महिला के ट्रेन से कटने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसआई राहुल पुण्डीर मय पुलिस के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन रोते – बिलखते मौके पर पहुंच गए और ऊषा रानी के शव की शिनाख्त की। उसके बाद पुलिस ने ऊषा रानी के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। ऊषा रानी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।