कांग्रेस की ग्राम पड़ौआ में दलित गौरव संवाद चौपाल सभा हुई
बदायूं.। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस कोर कमेटी के प्रभारी मुन्नालाल सागर द्वारा शेखूपुर विधानसभा के ब्लॉक जगत के ग्राम पड़ौआ में आज दलित गौरव संवाद चौपाल सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।दलित गौरव संवाद चौपाल सभा को संबोधित करते हुए मुन्ना लाल सागर ने कहा कि आज हम दलित भाइयों कि का जो सम्मान आज प्रत्येक समाज में है एवं संविधान के अनुसार जो अधिकार हमें दिए गए हैं वह हमारे नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के अंतर्गत हमें दिए और मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि बाबा साहब अंबेडकर भारत के पहले कानून मंत्री थे जीवन पर्यंत वह कांग्रेस में ही रहे आज हम सबको भी दलित भाइयों को सोचना पड़ेगा की जो सम्मान कांग्रेस ने हमें दिया वह सम्मान हम पुनः कांग्रेस पार्टी को वापस लाने का प्रयास करें और जिस दिन हम लोग कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े हो गए तो हमारा गौरव तो बढ़ेगा ही बढ़ेगा कांग्रेस पार्टी का भी गौरव बढ़ेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हम आपके बीच आपके अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान मैं फिर बदल करने की सत्ता के पक्ष लोग सोच रहे हैं ऐसा कदापि भी कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असरार अहमद ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके बीच संवाद करके दलित गौरव अधिकार पत्र भरवाने भी आए हैं जिनमें आप अपनी मुख्य पांच मांगेऔर समस्याएं लिखेंगे और यह समस्याएं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजें जाएंगे और 2024 के चुनाव में सभी मांगों को कांग्रेस के मुख्य चुनाव एजेंडा में शामिल किया जाएगा। जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता सिंह ने चौपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपसे आज वोट मांगने नहीं आए आपकी समस्याओं को पूछने और संवाद करने आए हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो आपका सम्मान और सम्मान सुरक्षित रख सकती है ।चौपाल सभा का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन से सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा के संविधान के वास्ते स्वाभिमान के रास्ते को लेकर कांग्रेस आप के बीच मजबूती के साथ खड़ी हुई। इस अवसर पर गोपाल सागर, सूरजपाल भारती ,मुंशीलाल श्यामलाल, शोभाराम कोली, गुलफाम सिंह ,डालचंद सागर ,सतपाल, सुनील कुमार ,राहुल सागर ,अमोल, नरेंद्र सागर ,लेखराज, ओमप्रकाश अशोक सागर , बुलाकी सागर अशोक भारती आज ग्रामीण जन उपस्थित रहे।