राजस्थान में सड़क हादसे में उझानी के युवक समेत पांच की मौत, मचा कोहराम
उझानी। गुरुवार की रात राजस्थान के चुरु जिले के सरदार शहर तहसील के गांव भादासर के पास कार और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें यूपी के युवक समेत 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार की देर रात उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला चटईया में रहने वाला बसीम अख्तर उर्फ बब्लू (40) पुत्र शकील अहमद अपने छोटे भाई अशफाक पुत्र शकील अहमद व कस्बे के मौहल्ला गंज शहीदां में रहने वाले सोहेल के साथ कार द्वारा राजस्थान जा रहा था।

वह जैसे ही राजस्थान के चुरु जिले के सरदार शहर तहसील के गांव भादासर के समीप पहुंचे तभी राजस्थान के जिला बीकानेर के डूंगरगढ़ से बारात कर अपने गांव दुलरासर लौट रहे कार सवारों से जबरदस्त टक्कर हो गई । दोनों वाहनों की भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे यूपी के जिला बदायूँ के कस्बा उझानी के मौहल्ला चटईया निवासी बसीम अख्तर उर्फ बब्लू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ कार में सवार उसका भाई अशफाक व सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं दूसरी कार में सवार राजस्थान के जिला बीकानेर क्षेत्र के गांव दुलरासर के रहने वाले मुरलीधर पुत्र परसराम पारीक, नोपाराम पुत्र मालाराम पारीक, मदनलाल पुत्र हरुराम पारीक, भीम सिंह पुत्र मेजर सिंह की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं गंभीर रूप से घायल दुलरासर गांव के रहने वाले मालाराम पुत्र मोहनराम, श्रवण पुत्र दुलाराम व उत्तर प्रदेश जिला बदायूं के कस्बा उझानी के रहने वाले घायल अशफाक व सोहेल को जिला बीकानेर के पीवीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।













































































