उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । गुरुवार की दोपहर तीन बजे के समीप जिला कासगंज थाना सोरों क्षेत्र के गांव बाहुलपुर के रहने वाले यदुवीर (50) पुत्र चरण सिंह अपनी 48 वर्षीय पत्नी गुडडो देवी के साथ एकादशी पर थाना उझानी क्षेत्र के जजपुरा में हाइवे किनारे स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्याम बाबा के दर्शन कर बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे । वहीं थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव बिलौलिया का रहने वाला हिमांशु (18) पुत्र रामौतार भी कछला की तरफ बाइक द्वारा जा रहा था । यदुवीर ने बताया कि वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड के समीप पहुंचे तभी हिमांशु ने अचानक उनकी बाइक के आगे यूटर्न ले लिया । जिससे दोनों बाइकों की टक्कर हो गई । दोनों बाइकों की भिड़न्त में एक बाइक पर सवार यदुवीर व उनकी पत्नी गुडडो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं दूसरा बाइक सवार हिमांशु भी घायल हो गया । हादसे के बाद भीड जुट गई और हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर आकांक्षा ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वहीं गुडडो देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है।