उझानी में खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

उझानी । गुरुवार की सुबह नगर से श्याम प्रभु की शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य मार्गो पर तोरण द्वार बनाये गए। श्यामप्रभु की झांकी की जगह -जगह स्त्री, पुरूष, बच्चो व व्यापारियो ने पूजा अर्चना कर पुष्पवर्षा कर प्रसाद वितरण किया। श्याम प्रभु की शोभायात्रा का शुभारंम्भ पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल उर्फ पप्पी भईया ने किया। श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने अपने कोल्ड स्टोरेज के सामने पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया । शोभायात्रा में स्टॉल लगवाकर पीने का पानी, चाय, काफी आदि का वितरण किया गया । शोभायात्रा मे पैदल चल रहे श्याम भक्तो को समाजसेवियो ने केला, सेव, चाय, पीने का पानी, काफी आदि बांटकर श्याम भक्तो की सेवा की। श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के समीप परसराम पुरिया मित्तल भवन से शुभारम्भ की गई। शोभायात्रा से पूर्व विद्वान वेदाचार्यो ने बैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा की जगह -जगह पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में श्री श्यामप्रभु वाहन से प्रसाद का वितरण किया गया । शोभायात्रा में श्री श्याम प्रभु की आदम कद की झांकी ट्रैक्टर -ट्राली पर सवार होकर चल रही रही थी उसके पीछे शीश के दानी बर्बरीक की झांकी रथ पर सवार होकर चल रही थी। वही श्याम प्रभु की शोभायात्रा में स्त्री, पुरूष, बच्चे अपने हाथो में अंकित श्री श्याम प्रभु की लम्बी-लम्बी पताकाए व निशान को लेकर शोभायात्रा में चल रहे थे उसके पीछे डीजे पर श्याम प्रभु के भजनों पर श्याम भक्त थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा रेलवे रोड, घंटाघर, बदायूं रोड, बदायूं बाइपास, गांव जिरौली होती हुई जजपुरा मंदिर पर जाकर विसर्जित हो गई

जहां पर लोगो ने मंदिर पर निशानों को स्थापित कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया । शोभयात्रा के आयोजक ओमप्रकाश मित्तल रहे। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री, पुरूष बच्चो ने भोजन ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। शोभायात्रा में प्रवीण मित्तल, अनुज मित्तल, मनीश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, संजय मित्तल, अजय अग्रवाल उर्फ पप्पी भईया, अजय गर्ग, दीपक सिंघल, आयुष मित्तल, डां. प्रदीप गोयल, प्रदीप गोयल, शुभम गोयल, अंकुर गोयल, यश गोयल, मनोज गेायल, हृदेश गोयल, संजय वाष्र्णेय, धनसुख अग्रवाल, टेढामल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुभाष गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार बंसल, कौशल किशोर बंसल, दर्शन धवन, प्रकाश माहेश्वरी, अवधेश वर्मा आदि पैदल चल रहे थे।