न्यूरिया। थाना न्यूरिया क्षेत्र में खुलेआम यातायात नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां पुलिस और परिवहन विभाग मौन। न्यूरिया बस स्टैंड पर मेन गेट पर अवैध रूप से बनाया टैक्सी स्टैंड जिससे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा बस स्टैंड से कस्बे को जाने वाली सड़क को मैजिक और टेंपो से बन्द कर देते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है अचानक मोड़ होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि थाने के चंद कदमों की दूरी पर है बस स्टैंड परन्तु न्यूरिया पुलिस नहीं चाहती है कि इस अवैध रूप चलाए जा रहे टैक्सी स्टैंड को बन्द कराना इससे यह प्रतीत होता कहीं ना कहीं मैजिक और टेंपो वालों को न्यूरिया पुलिस का संरक्षण प्राप्त है जिसके बल पर न्यूरिया बस स्टैंड पर अवैध टैक्सी स्टैंड स्थापित कर रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार यातायात को लेकर जागरूक किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात को लेकर आम जनमानस यातायात नियम का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है इसके बाद भी कहीं ना कहीं पुलिस के सामने से बेइंतहा सवारी थाने के सामने बेधड़क मिलते हैं और पीलीभीत सिटी के अंदर प्रवेश करते हैं परंतु पीलीभीत शहर के अंदर बोलते ही ना तो इन्हें पुलिस का डर होता है ना परिवहन विभाग का ऑनलाइन ट्रेफिक पुलिस क्योंकि मैजिक टेंपो मालिकों के तार सभी से जुड़े हुए यही कारण है के यह लोग बेइंतहा सवारियां भरकर इनके सामने से बेखौफ होकर अवैध तरीके से सवारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर हाईवे पर लटक कर सफर करते हैं आखिर किस तरीके से टेंपो बम मैजिक चालकों पर कब होगी कार्रवाई लगातार कई हादसे होने के बावजूद भी क्यों नहीं समझ में आता है टेंपो और मेजर की चालकों को कुछ पैसों के खातिर इंसान की जान की कोई वैल्यू नहीं है कब परिवहन विभाग और पुलिस गहरी नींद से जागेंगे और कब मैजिक और टेंपो चालकों पर नकेल कसी जायेगी योगी सरकार का सख्त आदेश है कि अवैध रूप से स्थापित टैक्सी स्टैंड हटाए जाएं परन्तु न्यूरिया पुलिस पर योगी सरकार का आदेश कोई मायने नहीं रखता है जिसके कारण न्यूरिया में अवैध टैक्सी स्टैंड स्थापित कर रखा है ,रिपोर्टर सुमित राठौर।