बदायूँ क्लब में दीवाली उत्सव में बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छठा
बदायूँ।। दीपावली के पर्व पर बदायूं क्लब में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । दीवाली उत्सव में जहां रात भर विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों में क्लब के सदस्यों एवं परिजनों ने सहभागिता कर आनंद लिया, वहीं जिले के आलों अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम दीवाली के त्यौहार को मनाया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों दीवाली उत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया।

वृंदावन के कलाकारों की ओर से गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। क्लब की ओर से सचिव डॉ. अक्षत अशेष एवं समस्त टदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी केशव कुमार ने इस अवसर पर क्लब सदस्यों को दीपावली की बधाई देेते हुये त्यौहार को अपने परिवार, नगर, प्रदेश एवं देश के विकास में एक दीप जलाने का संकल्प लेने की प्रतिज्ञा ली एवं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष व टीम को शानदान आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ. पी. सिंह ने दीपावली के त्यौहार पर संदेश देते हुए कहा कि यह त्यौहार सौहार्द एवं एकता का प्रतीक है, समस्त जनपदवासियों को मिल कर इस पर्व को मनाना चाहिए।

उन्होंने कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज में गीत हाल क्या है दिलों का पूछो सनम सुना कर सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में क्लब के बच्चे, बुज़ुर्गों, महिलाओं सभी ने इनका लुफत उठाया। महिला सदस्य रिचा अशेष, डॉ. पूनम गुप्ता, रीतिका गुप्ता, हिना गुप्ता, प्रियंका रस्तोगी, सोनल अग्रवाल, रुपाली वैश्य, पारुल वशिष्ठ, नेहा रचित गोयल ने डांडिया प्रस्तुत कर समां बांध दिया। महिमा वैश्य हंसी के रसगुल्ले की मनोरंजक प्रस्तुति दी। विरल एवं कृतिका रस्तोगी की युगल जोड़ी ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं विराज, विहान, देव्या, रुपांशी, आर्यवी, अविधा अरोरा, सौम्यता द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी। स्टार शाइन अकेडमी के बच्चों द्वारा ग्रुप डान्स के साथ गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा आयोजन के लिए संस्कृति विभाग, उ. प्र. से स्वीकृत कार्यक्रम में वृंदावन के लोक कलाकार दानी शर्मा एवं टीम द्वारा विभिन्न लोक लुभावन प्रस्तृति जैसे मयूर नृत्य, दीप नृत्य, करचुला नृत्य एवं अन्त फूलों की होली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें एस.एस.पी. डॉ. ओ. पी. सिंह, उनकी धर्मपत्नी एवं सदस्यों ने जमकर नृत्य किया और होली खेली। पूरा वातावरण उत्साह से भर गया,कार्यक्रम में लकी ड्रा में विजयी सदस्यों में ज्ञानानंद पाण्डेय, डॉ. भास्कर शर्मा, प्रणव भूषण, अखिलेश सिंह एवं आगम अशेष रहे। समयबद्धता का पुरस्कार आशीष सिंघल ने जीता। सभी विजेताओं एवं प्रस्तुति करने वाले बच्चों, कलाकारों एवं महिला सदस्यों को अन्त में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्त में रंगारंग आतिशबाजी भी की गई।

इस अवसर कार्यक्रम में जेल अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी, एस.ओ. सिविल लाइन्स गौरव विश्नोई, विशिष्ट सहयोगी टीकाराम ज्वैलर्स के राजकिशोर वैश्य, सत्या ट्रेडर्स के संजय गर्ग, जी. एस. हीरो के अनुपम गुप्ता जिम्मी, डी. पी. एस. के संदीप भारती, नेशनल मिल्स के रुपिन्दर सिंह लाम्बा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सचिन कुमार, पदाधिकारी दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुभाष अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, डॉ. रामबहादुर ‘व्यथित’, संतोष पाठक, तरित माथुर, परविन्दर सिंह दुआ, शरद रस्तोगी, रजनी मिश्रा, डॉ. सोनरुपा अग्रवाल, विष्णु प्रसाद गुप्ता, सुशांत रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, मुदिल गोयल, अरविंद गुप्ता, क्षितिज शंखधार, एनुलहुदा नकवी, विवेक खुराना, नरेश चन्द्र शंखधार, अशीर फरशोरी, डॉ. आशीर्वाद वशिष्ठ, सुमित गुप्ता, डॉ.आदित्यहरी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। अन्त में सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।




















































































