बदायूँ। त्योहारो के पावन अवसर पर टीका राम एण्ड संस ज्वेलर्स टिकट गंज बदायूँ द्वारा लकी ड्रॉ कूपन स्कीम आयोजित की गई थी जोडि 16 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर २०२३ तक चलेगी। इसमे हमार सभी ग्राहको के लिये लकी ड्रॉ कूपन के साथ में हर खरीद पर पाये एक निश्चित उपहार की स्कीम’ भी चल रही है। इस स्कीम के अन्तर्गत आज दूसरा लकी ड्रॉ शोरूम पर निकाला गया जोकि शोरूम के मालिक प्रमुख वैश्य जी द्वारा निकाला गया। इस लकी ड्रॉ के प्रथम लकी विजेता श्री सुशील कुमार जी निवासी कोतवाली रोड बदायूँ रहे जिन्होने पुरस्कार में उनॉयल हीटर जीता। द्वितीय पुरस्कार विजेता श्री सन्तोष जी निवासी नगला शर्की बदायूँ रहे जिन्होने पुरस्कार में शीधर जीता। तृतीय पुरस्कार विजेता श्रीमती सपना जी रही जिन्होने पुरस्कार में स्टीमर जीता। शोरूम के मालिक श्री प्रमुख वैश्य जी ने बताया कि अभी ग्राहको के पास माइकविव, म्यूजिक सिस्टम, कूलर, वाशिंग मशीन, एल० ई०डी०, फ्रिज, स्पलिट रुसी०, स्कूटी व बाईक जीतने का सुनहरा अवसर है। इसके साथ में हर खरीद पर एक निश्चित उपहार जीतने का सुनहरा अवसर है इसमे ग्राहक वॉटल सेट, लैपटाप बैग, क्राकरी सेट, स्टीमर, धूसर मिक्सर ऑयल हीटर, माइक्रोवेव वॉशिंग मशीन, सल० ई० डी० व रेफ्रीजरेटर अपने साथ ले जा सकते हैं। तो आज ही हमारे शोरूम आये और स्कीम का फायदा उठाये।