उझानी । कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर – बिल्सी मार्ग पर अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहा चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया । बुधवार की सांय 4 बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक पुत्र धर्मपाल बाइक द्वारा बिल्सी किसी कार्य से गया था । बताया जाता है जब वह बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रहा था तभी थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया । जिससे बाइक चला रहा दीपक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा । हादसे के बाद भीड जुट गई । वहीं राहगीरों ने बाइक सवार को सड़क पर खून से लथपथ तड़पते देख एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दीपक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया । जहां डॉक्टर राजकुमार गंगवार ने दीपक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है।