उझानी । नगर के कछला रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क जांचे की गई । अस्पताल में जांच कराने वाले लोगों की भीड उमड पड़ी । वहीं कैम्प में मौजूद चिकित्सकों ने लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें उपाय बताए । रविवार की सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नगर के कछला रोड पर शिखर नर्सिंग होम पर एक निःशुल्क जांच का कैम्प लगाया गया । जिसमें आए लोगों की बडी संख्या में निःशुल्क जांच की गई । शिखर नर्सिंग होम में बरेली से आये रेडियेसन ऑन्कोलॉजी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि कैम्प मे बड़ी संख्या में लोग आए । उन्होंने बताया कि कैम्प में उन्होंने 20 रोगियों की कैंसर की जांच कर उन्हें राय देते हुए उन्हें उसके उपचार भी बताए । कैम्प में मौजूद फिजीशियन डॉक्टर राजेश वर्मा ने बताया कि कैम्प में आए लोगों की शुगर, हड्डियो की मजबूती की कम्प्यूटराइज्ड द्वारा जांच, विटामिन टी की जांच, तीन महीने की औसत शुगर की जाँच, सीने का एक्स-रे समेत सीबीसी की जांच की गई । उन्होंने बताया कैम्प में कम से कम 70 मरीजों की जांच निःशुल्क कर उनको परामर्श दिया गया । डॉ० राजेश वर्मा ने बताया कि सीने के एक्सरे व सीबीसी की जांच आधे दामों पर की गई है और साथ ही उनको निःशुल्क परामर्श भी दिया गया है।