कु्ंवरगांव। विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के अन्नदाताओं का लम्बें समय से चल रहा गन्ना किसानों का संघर्ष।क्षेत्र के गन्ना किसानों का कहना है की और गन्ने खरीद की सीजन शुरू होने वाली है।लेकिन विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के एक गांव बावट गन्ना के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताते हुए कहा है।की हमारे जिले से हर बर्ष एक बाहरी चीनी मिल गन्ना खरीद करके ले जाती है। जिसका गन्ना किसानों ने काफी लंबे समय से विरोध करते हुए गन्ना आयुक्त से लेकर जिले के गन्ने केअधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए। कहा की हमारा गन्ना क्रय केंद्र विकासखंड सालापुर क्षेत्र के आवाला रोड एक गन्ना क्रय केंद्र नहीं खुलवाने की मांग की है। और गन्ना किसानों का कहना है कि इस बाहरी चीनी मिल की और नाराज गन्ना किसानों ने कई बार जिले के गन्ना विभाग के अधिकारियों एवं शासन को भी लिखित शिकायत की है। की हमारे जिले की बाहरी चीनी मिल का हमारा गन्ना क्रय केंद्र हमारे गांव बावट में लगे।