बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभागों में 15 वर्ष एवं इससे अधिक पुराने सरकारी/अर्द्ध सरकारी निष्प्रोज्य वाहनों की नीलामी एवं स्क्रैप की कार्यवाही एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से कराये जाने की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक मंगलवार को अटल बिहारी बाजपई सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्मिलित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी विभागों में 82 ऐसे वाहन जो कि 15 वर्ष पूर्ण कर चुके है। उनको नीलामी एवं स्क्रैप की कार्यवाही एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से एमएसटीसी द्वारा नामित नोडल अधिकारी पारूल वर्मा (मो0-8383073164) से संपर्क कर 15 वर्ष एवं इससे अधिक पुराने सरकारी/अर्द्ध सरकारी वाहनों को रजिस्ट्रीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा आरवीएसएफमें स्क्रैप तीन दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एआरटीओ अमरीश कुमार, समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।