बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जनपद में थाना उसांवा के म्याऊं क्षेत्रान्तर्गत 30 अक्टूबर सोमवार को स्कूली बस एवं स्कूली वैन के आमने-सामने की टक्कर में घायल बच्चों का जिला अस्पताल में चल रहे इलाज का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से चिकित्सीय व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं उन्हें बच्चो के जल्द स्वस्थ्य होने का भरोसा जताया। उन्होंने मलेरिया डेंगू वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण कर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों का अच्छे ढंग से इलाज किया जाए। उन्होंने अपूर्ण डायलिसिस सेंटर का भी जायज़ा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता है किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं ना लिखी जाए चिकित्सक नियमित रूप से उनके पास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। बेडशीट समय से नियमित रूप से बदली जाए, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। मरीज एवं तीमारदार सहित सभी लोग मास्क लगाकर रहे। बेडशीट नियमित रूप से बदलती रहे साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।