एचपी इण्टरनेशनल स्कूल की छात्रा गौरी माहेश्वरी ने रचा इतिहास,बॉक्सिंग में जीता रजत पदक
बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल की गौरी बनी बदायूँ की मैरीकॉम। गौरी माहेश्वरी उत्तर प्रदेश के बदायूँ की रहने वाली बॉक्सिंग में उभरती प्रतिभा है। वह अपने हम उम्र साथियो के लिए एक अद्भुद उदाहरण भी है । गौरी माहेश्वरी बदायूँ के प्रसिद्ध एच०पी० इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा है। जिन्होने देहरादून में आयोजित सी0बी0एस0ई जोनल वॉक्सिंग टूर्नामेंट जिसमें सम्पूर्ण उत्तराखण्ड एवं पश्चिमी उ0 प्र0 के 12 जिलों के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, उसमे गौरी माहेश्वरी ने रजत पदक जीतकर बदायूँ की पहली महिला वॉक्सर होने का कीर्तिमान स्थापित किया। उनके विद्यालय लौटने पर विद्यालय परिसर में उनका ढोल .नगाड़े के साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिवम पटेल, निदेशिका डॉक्टर सेजल पटेल, प्रधानाचार्य विल्सन राजन, उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता,प्रशासक संदीप पाण्डेय एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया व ढेर सारी बधाइयां दी।
जोनल वॉक्सिंग टूर्नामेंट का नियत्रण उत्तराखण्ड की नियंत्रण दुर्गा थापा जो कि स्वयं उत्तराखण्ड की पहली महिला वॉक्सर होने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं के अधीन था। जिन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर प्रतियोगिता को सफल बनाया। मुख्य अतिथि डॉ0 रनवीर सिंह क्षेत्रीय अधिकारी देहरादून सी0बी0एस0ई0 एवं नारायण सिंह राणा जाने माने राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ने विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। यह प्रतियोगिता चार दिवसीय रही। गौरी माहेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी सिद्धिका आर्मी पब्लिक विद्यालय वीरपुर उत्तराखण्ड के बॉक्सर को सेमीफाइनल में पराजित करते हुए रजत पदक प्राप्त किया न केवल विद्यालय बल्कि जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है । बदायूँ में गौरी ने अंडर 17 में रजत पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त कर लिया। गौरी माहेश्वरी ने कहा कि यह उनके विद्यालय के द्वारा प्रोत्साहन एवं उनके प्रशिक्षक धर्मेन्द्र गंगवार के उचित मार्गदर्शन में तैयारी का परिणाम रहा जो उन्हें विजयी बनाने में महत्वपूर्ण सावित हुआ। भविष्य में भारत के खाते में एक और स्वर्ण पदक जोड़कर गौरी देश का नाम रोशन करना चाहती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विलसन राजन ने बताया कि विद्यालय न सिर्फ शैक्षिक सम्पूर्ण विकास पर कार्य करता है गौरी जैसे बच्चे देश का भविष्य है ऐसे बच्चों को विद्यालय परिवार आगे बढ़ाने के लिए ततपर है। विद्यालय के प्रशासक संदीप पांडेय ने बताया कि विद्यालय से इस बार 4 टीमें जिसमें वॉक्सिंग, जूड़ो, ताइक्वांड़ों, एथलेटिक्स में एच0पी0 इण्टरनेशनल की टीमों ने सी0बी0एस0ई0 द्वारा आयोजित क्लस्टर एवं जोनल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें गौरी माहेश्वरी ने रजत पदक जीतकर बदायूँ जिला एवं प्रदेश का नाम रौशन किया अब वो राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले वॉक्सिंग टूर्नामेंट जिसमें देश के प्रत्येक जोन से जीते हुए खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल जिले का पहला ऐसा स्कूल है जो सन् 2019 से स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप प्रदान करता आ रहा है ।जिससे कि उभरते हुए खिलाड़ी स्कूल में प्रवेश ले सके एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन मिल सके। जिससे कि जिला प्रदेश व देश का नाम रौशन कर सके।