कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला के एक वार्ड में रहने वाले एलआईसी एजेंट अपनी बेटी को परीक्षा दिलाकर बाइक से लौट रहे थे तभी थाना बिल्सी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता – पुत्री घापल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले आए। जहां आज सुबह एलआईसी एजेंट की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार को ले जा रहे थे । तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की सांय 7 बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में वार्ड नम्बर 10 के रहने वाले एलआईसी एजेंट हरपाल शर्मा (35) पुत्र नन्हे लाल बाइक द्वारा मुरादाबाद से अपनी बेटी सुहानी मिश्रा को पैट की परीक्षा दिलाकर वापस आ रहे थे । परिजनों ने बताया वह जैसे ही थाना बिल्सी क्षेत्र के बैरामई के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार पिता – पुत्री घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनका उपचार कराया और दोनो को घर ले आए। रविवार सुबह परिजनों ने जब हरपाल शर्मा की हालत बिगड़ती देखी तो वह उन्हें उपचार के लिए बदायूँ ले जा रहे तभी रास्ते मे उन्होंने दम तोड दिया । वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं देखने वालों की भीड जुट गई । परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे हैं।