उझानी। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाली महिला रेलवे स्टेशन पर ई – रिक्शा से जा रही थी । वहीं ई – रिक्शा में बैठी दो महिलाओं ने उसके बैग से नकदी समेत झाले चोरी कर लिए । जिसकी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार की सुबह नगर के मौहल्ला गद्दी टोला की रहने वाली सीमा पत्नी लालू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह अपने मायके जाने के लिए रेलवे स्टेशन ई – रिक्शा से जा रही थी। तहरीर में लिखा है कि ई – रिक्शा में पहले से एक महिला और एक युवती बैठी थी जो कि स्टेशन रोड लिंक रोड पर उतर गई । तहरीर में लिखा है अज्ञात महिला व युवती ने उसकी बगल में टंगे बैग से आठ हजार रुपए की नकदी समेत बैग में रखे सोने के झाले चोरी कर लिए । सीमा ने जिसकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवार्ड की मांग की है।