उझानी। कोतवाली क्षेत्र के कछला भागीरथी गंगा घाट से स्नान कर लौट रहे कार सवारों को बाइक सवार युवकों ने पीटा वहीं श्रृद्धालुओं की कार का शीशा भी तोड दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट करने वाले एक युवक को पकड़कर थाने ले आई । वहीं पीडित ने बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार की दोपहर 12 बजे के समीप शरदीय पूर्णिमा पर जनपद बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चाँद खां पजाया के रहने वाला राजवीर सिंह पुत्र रामभजन जनपद बरेली के नगर निगम से सेवानिवृतअपनी मां कल्पना देवी व सेवानिवृत पिता रामभजन और अपने भाई विनोद व 5 वर्षीय भतीजे अवि और 4 वर्षीय भतीजी शिया के साथ अपनी कार अर्टिका से थाना उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आया था। राजवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जब वह गंगा स्नान कर अपनी कार से आ रहा था। भीड अधिक होने की वजह से उसने कार का हॉर्न बजाया तो हॉर्न बजाने से नाराज कार के आगे चल रहे बाइक सवार तीन युवकों ने कार के आगे बाइक लगा दी और उसके साथ मारपीट की । मौके पर मौजूद लोगों के समझाने के बाद वह अपने परिवार के साथ कार से अपने घर जा रहा था । तभी कार का पीछा करते हुए बाइक पर सवार तीनों युवकों ने उझानी की नवीन गल्ला मंडी समिति के पास उसकी कार को रोक लिया । तहरीर में लिखा है बाइक सवार युवको ने उसकी माँ कल्पना देवी के थप्पड़ जड दिया और उसके भाई दीपक के साथ मारपीट करने के बाद तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी शर्ट भी फाड दी । वहीं राजवीर ने बताया तीनों बाइक सवारों ने ईंट मारकर उसकी कार का शीशा भी तोड दिया जिससे उसके भतीजे अवि के चोट आई वहीं मासूम शिया बाल बाल बच गई। वहीं बाइक सवारों द्वारा कार सवारों की पीटते देख वहां भीड जुट गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे एक युवक को पकड लिया और थाने ले आई। वहीं कार सवारों ने मारपीट करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।