उझानी। नगर के एक मौहल्ले में निर्माणाधीन मकान से रात में अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी समेत सामान चुराकर फरार हो गए । मकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को नगर के मौहल्ला गद्दी टोला के रहने वाले राम सिंह पुत्र नन्दराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती रात वह लोग अपने निर्माणाधीन मकान में गहरी नींद में सो रहे थे । तहरीर में लिखा है कि उसके घर में आटे के कटटे में रखे 50 हजार रुपए व घर में रखा आधा पीपा रिफाइंड और एक पीपा तेल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । सुबह जाग होने पर जब उन्होंने नकदी व सामान गायव देखा तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ । घर में हुई चोरी से उनके पैरो तले जमीन खिसक गई । राम सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।