बदायूँ। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि आज डायट परिसर के ऑडिटोरियम में भाजपा नेताओं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाया गया था,चूँकि आंगनबाड़ी बूथ लेबल ऑफिसर B.l.O. के रूप में कार्य करतीं हैं तथा आगामी 27 अक्टूबर से वोट घटाने व बढ़ाने का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बी0 एल0 ओ0 पर शासन तथा प्रशासन का दबाव बनाकर उनसे वोटों की हेराफेरी करने के लिये इस तरह की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में भी इस तरह बी0 एल0 ओ0 पर दबाव बनाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों में आमजनता की सहभागिता समाप्त हो चुकी है इसिलये सरकारी कर्मचारियों को बुलाकर भाजपा लाभ लेने का प्रयास कर रही है।