उझानी। बदायूं के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत 19 अक्टूबर को फूलपुर गांव के पास दो व्यक्तियों की डेड बॉडी मिली थी पास में मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी प्रथम दृषटया दुर्घटना का मामला मानते हुए थाना पुलिस ने थाने में अभियोग पंजीकृत किया था लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण और परिजनों से वार्ता के उपरांत यह चीज प्रकाश में आई कि उन लोगों की हत्या की संभावना है । इस पर हमारी एसओजी की टीम थाना उझानी की टीम लगी और इन लोगों ने प्रयास किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पीतांबर और उमेश जो आज न्यायालय भेजे जा रहे हैं इन लोगों ने इंद्रपाल के साथ मिलकर के भाड़े पर हीरालाल की हत्या का प्लान किया था लेकिन मौके पर इंद्रपाल की भी हत्या कर दी गई थी और जो इनका आला कत्ल सरिया बरामद किया गया है। इसमें कुल 9 अभियुक्त है। एक महत्वपूर्ण जमीन जिसके कीमत 3 से साढे तीन करोड़ रूपये है इसको लेकर के जो मृतक हीरालाल है जो इसके भतीजे खेमकरन के नाम थी इसको लेकर के पूरी हत्या कोसलेस फौजी ने रची थी इसमें जो अभियुक्त है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है टीम को मेरी तरफ से ₹10000 पुरस्कार दिया गया है।