कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – कासगंज रेलवे पटरी पर एक साधू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार की सुबह तड़के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – कासगंज रेलवे पटरी पर एक 45 वर्षीय साधू बाबा की खंबा नंबर 393/8 व 393/7 के बीच में पिपरोल फटाक से कछला ब्रिज की तरफ ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे पटरी पर शव पड़ा देख वितरोई स्टेशन मास्टर ने कछला पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलने पर कछला चौकी प्रभारी विकृम सिंह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी । तब पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने में सरगर्मी से जुटी है।