उझानी। नगर के कछला रोड पर एक मंदिर के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर – ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को उझानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर के रहने वाले कमलकांत (26) पुत्र रघुनाथ कछला रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति के सामने स्कूल में मजदूरी कर रहे थे। तभी वह किसी कार्य से बाइक द्वारा नगर में आ रहे थे। वह जैसे ही गल्ला मंडी मंदिर के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर – ट्रॉली ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा कमलकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भीड जुट गई और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल कमलकांत को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर आकांक्षा ने बाइक सवार की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।