कुंवरगांव। विकासखंड जगत क्षेत्र के गांव नगला सरकी में डेंगू से एक और महिला की मौत हो गई। लंबे समय से बुखार से पीड़ित थी। बरेली के राममूर्ति हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव नगला सरकी निवासी अल्का राठौर (34 ) पत्नी बरुण राठौर कई दिनों से डेंगू बुखार में पीड़ित थी। जिनका इलाज बदायूं एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां हालात को बिगड़ने पर बरेली रेफर कर दिया और बरेली निजी हॉस्पिटल रामामूर्ति में रविवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अल्का को चेक कराया तो डेंगू बुखार था। और बरेली इलाज के दौरान उसकी रविवार को मौत हो गई। जहां गांव नगला सरकी में कई लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। गांव में लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम बरसों से नहीं आती है इसलिए मजबूरन लोगों को अन्य जगह को इलाज करने के लिए जाना पड़ता है।