फुटबॉल फाइनल मैच में एस. एस. कॉलेज रहा विजेता
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के अंतिम दिन फुटबॉल के दो सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पहला सेमीफाइनल मैच एस एस कॉलेज एवं एस एस लॉ कॉलेज के बीच हुआ जिसमें एस एस कॉलेज 5-0 से विजयी रहा। दूसरे सेमीफाइनल में जी.एस.एच. कॉलेज चांदपुर एवं जी. एफ. कॉलेज शाहजहांपुर के मध्य पेनाल्टी शूटआउट से मैच का निर्धारण हुआ जिसमें जी. एफ. कॉलेज 4-2 से विजयी हुआ। फाइनल मैच का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बाराबंकी अंगद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मैच एस. एस. कॉलेज एवं जी. एफ. कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एस. एस. कॉलेज की टीम विजेता एवं जी. एफ. कॉलेज की टीम उपविजेता रही।
समापन एवं पुरस्कार वितरण अन्तरमहाविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। डॉ कविता भटनागर ने स्वागत गीत एवं प्राचार्य डॉ आर के आजाद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद, बाराबंकी, अंगद सिंह ने खिलाड़ियों को उदबोधन देते हुए कहा कि आज खेल की परिभाषा बदल चुकी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य का निर्धारण करके सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लिए अपना पूर्ण प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इतना परिश्रम करना चाहिए कि वे समाज व राष्ट्र हेतु एक रोल मॉडल बन सकें। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि व्यक्ति अकेला कभी भी महत्वपूर्ण नहीं होता।
समूह एवं संगठन ही उसको महत्वपूर्ण बनाता है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर अशफाक, बिस्मिल और रोशन सिंह की धरती है लिहाजा यहाँ एकता एवं सदभाव की भावना का होना स्वाभाविक सी बात है। महाविद्यालय के सचिव डॉ अवनीश मिश्र के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं प्राचार्य डॉ आर के आजाद के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। पूरे महोत्सव में हुई विविध प्रतियोगिताओं की समेकित रिपोर्ट का पाठन खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ कविता भटनागर के निर्देशन में हरियाणवी नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। अन्तरमहाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में एस एस कॉलेज की छात्राओं की टीमविजेता रही।
महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव डॉ अवनीश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में संयोजक डॉ प्रांजल शाही, डॉ जयशंकर ओझा, एस एस एम वी के सचिव अशोक अग्रवाल, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ प्रभात शुक्ला, डॉ आलोक सिंह, मेजर अनिल मालवीय, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एस पी सिंह, पर्यवेक्षक डॉ आलोक दीक्षित, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ मृदुल पटेल, डॉ सुजीत वर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, सुमित त्रिवेदी, डॉ रजत सिंह आदि उपस्थित रहे।