उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने ई – रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे ई – रिक्शा चालक समेत उसमें सवार एक युवक घायल हो गया । जबकि एक महिला की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सको ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार की सुबह 11 बजे के आसपास थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर सरदार कोल्ड स्टोर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने ई – रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें ई – रिक्शा में सवार थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ईसापुर की रहने वाली किताब श्री (40) पत्नी नरेंद्र की मौत हो गई । जबकि ई – रिक्शा में सवार उनका देवर स्वामी चरण (30) पुत्र सुखपाल व ई – रिक्शा चला रहा थाना उझानी क्षेत्र के गांव संजरपुर बालाजीत का रहने वाला सतीश (50) पुत्र रूम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए । वही हादसे में मृतका किताब श्री का एक वर्षीय बच्चा बाल – बाल बच गया । सूचना मिलने पर पीआरवी 112 पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उझानी केसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सतीश व स्वामी चरण की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वही मृतका किताव श्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। किताव श्री की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतका किताव श्री शुक्रवार की शाम अपने देवर स्वामी चरण के साथ थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव रसूला में रिश्तेदारी में डसठौन में गई थी । आज वापस आते समय यह हादसा हो गया । पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है । बताया जाता है कि हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया ।